वीकेंड पर बढ़ते अपराधों को देखते हुए शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शहरभर में तैनात रहा। 24 एसीपी, 48 टीआई सहित 1 हजार जवान रात 11 बजे से लेकर रविवार सुबह 5 बजे तक सड़कों पर गश्त करते रहे। इस दौरान की गई विशेष चेकिंग में पुलिस ने 228 लोगों पर कार्रवाई की। इनमें 17 फरार वारंटी, 80 गुंडे, 52 निगरानीशुदा बदमाश शामिल हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने 6 ब्राउन शुगर और गांजा बेचने वाले, 12 अवैध शराब बेचने वालों को भी पकड़ा। वहीं नशा कर वाहन चलाने वाले 42 लोगों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने चाकूबाजी कर चुके 18 अपराधियों के घर भी दबिश दी। कई बदमाशों पर उनके आपराधिक रिकाॅर्ड के आधार पर थाने लाकर उनसे डोजियर भरवाए और कुछ को जेल भेजा।
इधर रविवार को आजाद नगर इलाके में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा की टीम ने 12 स्थायी वारंटी, 26 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े। वहीं 52 गुंडे और 32 निगरानीशुदा बदमाशों के घरों में दबिश दी। 5 एनडीपीएस एक्ट के केस भी दर्ज किए गए। देर रात तक चेकिंग जारी थी।
लोग बोले: ऐसी पुलिसिंग हो तो बदमाशों का खौफ नहीं
परिवार के साथ वीकेंड मनाने निकले कारोबारी नवनीत बंग ने बताया, मैं हर शनिवार-रविवार पत्नी राधिका व बेटियों का साथ घूमने निकलता हूं। लंबे समय बाद सड़कों पर पुलिस देख सुरक्षा का भाव मन में आया। वहीं मोबाइल कारोबारी नूतन जाखेटिया ने बताया कि पुलिस इसी तरह सड़कों पर नशाखोरों और बदमाशों पर एक्शन लेती नजर आएगी तो जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
^वीकेंड पर यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी। शहर में नशा बेचने, नशाखोरी कर सड़कों पर उत्पात मचाने और लूटपाट कर जनता को आहत करने वाले बदमाशों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं होगी। - राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर
32 स्थानों पर नाकेबंदी की गई एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि एसीपी रैंक के अफसर थाना प्रभारी व बल के साथ चौराहों पर तैनात थे। नशे में वाहन दौड़ाने वालों व लूटपाट करने वाले बदमाशों को लेकर इन 32 स्थानों पर नाकेबंदी की गई थी।
0 टिप्पणियाँ