देश के सबसे स्वच्छ शहर और तेजी से विकसित होते टियर-2 शहरों की फेहरिस्त में इंदौर का नाम टॉप पर है। इसी कारण इस वर्ष NAR-India गवर्निंग बॉडी की बैठक इंदौर में आयोजित की जाएगी। इस तीन दिनी प्रोग्राम के तहत शहर के रियलटर्स को लीडरशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर में होने वाले परिवर्तनों और नए ट्रेंड से उन्हें परिचित कराया जाएगा।
NAR-INDIA एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है। यह रियल एस्टेट ट्रांजिक्शन एडवाइजरी का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने मेंबर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए काम करती है। देशभर में NAR-INDIA के 40 हजार से अधिक मेंबर्स है और हर शहर से दो प्रतिनिधि लेकर कुल 44 प्रतिनिधियों के साथ NAR-India की गवर्निंग बॉडी तैयार की जाती है। NAR-India के सिटी चैप्टर इंदौर रियलटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (IRWA) के तहत इंदौर रियल एस्टेट उद्योग में रियल एस्टेट ब्रोकर्स, रियलटर्स के हितों और लाभों के लिए कार्य किया जाता है।
शहर की प्राइम लोकेशंस भी विजिट भी होगी
IRWA की टीम में चेयरमैन भूपेंद्र जोशी ने बताया कि IRWA अपने सदस्यों को उद्योग में चल रहे नवीनतम रुझानों, सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं और कानूनी आवश्यकताओं से अवगत रखने के लिए नियमित रूप से शैक्षिक कार्यक्रमों, सेमिनारों और प्रमाणपत्र कोर्स का आयोजन करती है। इसके माध्यम से सदस्यों को अन्य पेशेवरों के साथ जुड़ने, ज्ञान साझा करने और आपसी संबंधों को मजबूत करने के अवसर मिलते हैं।
शहर की प्राइम लोकेशंस भी विजिट कराएंगे
वाइस चेयरमैन शैलेंद्र जैन कहते हैं कि इस मीट की खास बात यह है कि अन्य राज्यों से आने वाले सदस्यों को शहर में रियल एस्टेट सेक्टर की संभावनों से परिचित करवाने के लिए शहर की प्राइम लोकेशंस भी विजिट कराई जाएगी। इससे अन्य राज्यों के बिल्डर्स, डेवलपर्स और रियलटर्स शहर में आकर काम करने हेतु प्रेरित होंगे और इंदौर के विकास की रफ़्तार और तेज हो जाएगी। मेट्रो शहर बनने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल होगी।इस मीट को आयोजित करवाने में IRWA के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और मानद सचिव पीयूष भंडारी की भी महती भूमिका है। NAR-INDIA की नेतृत्व टीम अध्यक्ष सुमंत रेड्डी, अध्यक्ष अमित चोपड़ा, मानद सचिव विकास अग्रवाल शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ