Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उन्नत कृषकों से 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

 

इंदौर जिले के उन्नत किसानों से वर्ष 2023-24 में कृषि की उन्नत तकनीक अपनाकर अपनी आय बढ़ाने वालों किसानों एवं किसानी संबंधित समूहों से आवेदन आमंत्रित किए है। कृषि तकनीकी प्रबंध संस्था किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा कृषि श्रेणी हेतु आवेदन संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार अन्य विभाग जिसमें उद्यानिकी कृषक उद्यान विभागपशुपालक कृषक पशुपालन विभागमछली पालक कृषक मछली पालन विभाग तथा कृषि अभियांत्रिकी विभाग शामिल है। आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन के पश्चात 20 सितम्बर 2024 शाम 05 बजे तक जमा किए जा सकते है।

            उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा द्वारा बताया कि जिले में किसानों एवं किसानों के समूह को शासन के निर्देश अनुसार कृषिउद्यानिकीपशुपालनमत्स्य पालनकृषि अभियांत्रिकी किसानों को जिला स्तर पर 25-25 हजार रुपये और विकासखण्ड स्तर पर 10-10 हजार रुपये तथा उन्नत तकनीक से कृषि करने वाले पंजीकृत कृषक समूहों को 20-20 हजार के पुरस्कार आत्मा योजना अंतर्गत दिये जाते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ