शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर इंदौर में 04 सितम्बर, 2024 को सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट (रोजगार)/अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। इस प्लेसमेंट (रोजगार)/अप्रेंटिसशिप ड्राइव में VE Commercial & Team Lease Staffing Company इंदौर पीथमपुर के लिये आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस प्लेसमेंट (रोजगार)/अप्रेंटिसशिप ड्राइव व में आईटीआई इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट ट्रेड से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच हो, भाग ले सकते है। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 170 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 10 हजार 500 रुपये से 20 हजार रुपये वेतन प्रति माह दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ