उत्तम आर्जव धर्म के दिन मंगलवार को विनम्र सागर जी महाराज ने आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज को याद किया। उन्होंने समाज से आह्वान किया यदि हमने आचार्यश्री को गुरु माना है तो उनसे किए वादों से छल नहीं करना, विश्व में प्रथम बार आचार्य विद्यासागर जी महाराज की लगभग 51 इंच ऊंची पद्मासन प्रतिमा रेवती रेंज इंदौर में बनने वाले सर्वतोभद्र जिनालय के मुख्य द्वार के पास गुरु मंदिर में स्थापित होगी।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जैसे ही गुरुदेव विनम्र सागर जी ने कहा कि आप अपनी ओर से चांदी दे सकते हैं तो दातारों की लाइन लग गई। समाजजन ने अपनी अपनी ओर से चांदी की किसी ने 5, 3, 2, 1 किलो चांदी की अपने और परिवार के नाम से घोषणा की। यह चांदी सिर्फ गुरुजी की प्रतिमा बनाने में ही लगेगी।
0 टिप्पणियाँ