श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज में दो दिनी स्वास्थ्य शिविर शुरू हुआ। स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र पहल के अंतर्गत सांसद शंकर लालवानी ने इस शिविर का उद्घाटन किया। यहां सभी का फ्री ब्लड टेस्ट किया। इसका उद्देश्य शहर के युवाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से सुरक्षित रखना है।
उद्घाटन के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा - स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य युवाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। शिविर में करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। शिविर में ब्लड टेस्ट में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, क्रिएटिनिन, जीएफआर, एसजीपीटी, प्रोटीन, एल्बुमिन, ग्लोब्युलिन ए/जी अनुपात के 8 तरह के टेस्ट फ्री किए जा रहे है।
यह शिविर इंदौर के युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है, जिसमें वे अपने स्वास्थ्य की बेहतर जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपनी जीवनशैली में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.जॉर्ज थॉमस ने कहा - इस पहल का हिस्सा बनकर संस्थान गर्व महसूस कर रहा है और युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस तरह के प्रोग्रामों में भागीदारी भविष्य में भी करता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ