Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा सामूहिक जितिया महोत्सव का आयोजन ।




इंदौर। शहर के मैथिल समाज के महिलाओं संस्था की सखी बहिनपा मैथिलानी समूह  द्वारा सामूहित जितिया उत्सव का आयोजन किया गया।  इस आयोजन में बड़ी संख्या मैथिल समाज की महिलाएं सम्मिलित हुई। उत्सव की शुरुआत महिलाओं द्वारा महाकवि विद्यापति की फोटो पर माल्यार्पण के साथ हुआ।  तत्पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा जितिया त्यौहार पर आधारित मैथिली लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं को चुरा, मरुआ का आटा एवं सौभाग्य  सामग्री  का  वितरण  खोंछी भर  कर  किया गया। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर उपेंद्र माहेश्वरी द्वारा महिलाओं को उनके द्वारा छोटो छोटी बचत से होने वाली भविष्य के लाभों के बारे में बताया गया कि कैसे महिलाएं अपने घरों में छोटी छोटी बचत से अपने परिवार के भविष्य को संवार सकती हैं। 
तत्पश्चात महिलाओं के बीच चुरा, दही, मिष्ठान सहित मिथिला के अन्य व्यंजनों को भोजन हेतु परोसा गया।  इस अवसर पर पुरे शहर से बड़ी संख्या में  मैथिल महिलाएं उपस्थित थीं।  मैथलानी समूह की ऋतु झा, शारदा झा, कविता झा, सुषमा झा  ने जानकारी देते हुए कहा कि सखी बहिनपा समूह मिथिला के हर त्यौहार, परंपरा को  आयोजनों के माध्यम से  प्रचारित और प्रसारित करता है जिससे की समाज का आने वाला जनरेशन मिथिला की संस्कृति, परम्पराओं से ना सिर्फ जुड़ा रहे बल्कि उसका अनुपालन भी करे ।  उन्होंने कहा कि जितिया महोत्सव के दौरान मैथिल समाज की महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ