Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में महापौर और आयुक्त ने देखी गणेशोत्सव की तैयारी:खजराना चौराहे से गणेश मंदिर तक का रास्ता व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सोमवार को खजराना चौराहे पर नागरिकों के आवागमन सहित आगामी गणेश उत्सव को लेकर खजराना चौराहे से खजराना गणेश मंदिर तक का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य पुजारी और श्री गणेश मंदिर खजराना प्रबंध समिति के पं. अशोक भट्ट भी साथ थे।

निरीक्षण के दौरान मंदिर के रास्ते में अस्थाई बाधक को हटाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिया, पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार, यातायात पुलिस विभाग व इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी और खजराना मंदिर के पुजारी भी उपस्थित रहे। मंदिर पहुंचकर सभी ने भगवान गणेश के दर्शन भी किए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को खजराना चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही आगामी गणेश उत्सव के निमित्त गणेश मंदिर क्षेत्र के आसपास व्यवस्था ठीक करने का प्लान बनाने के लिए कहा। महापौर ने कहा कि गणेश उत्सव के समय देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं वो इंदौर से अच्छी यादों को साथ लेकर जाएं। इस बात का भी ध्यान रहे कि कहीं ट्रैफ़िक व्यवस्था न चरमराए। स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जाए। साथ में मौजूद आयुक्त शिवम वर्मा ने आगामी गणेश उत्सव के साथ ही निर्माणाधीन खजराना चौराहे के सर्विस रोड व अन्य क्षेत्र का निरीक्षण किया और निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्विस रोड को जल्दी दुरुस्त किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ