Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में शो रूम की लॉन्चिंग पर पहुंचे रणबीर कपूर:एक्टर की एक झलक के लिए घंटों खड़े रहे फैन; हिट सॉन्ग्स पर जमकर झूमे भी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर गुरुवार को एक शोरूम के लॉन्चिंग अवसर में इंदौर पहुंचे। इस दौरान फैंस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज इंदौर आकर बेहद खुश हूं।

अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने के लिए के लिए फैंस सुबह साढ़े 10 बजे से ही पहुंचने लगे थे। कुछ देर में सड़क पर भी फैंस जमा हो गए। जिन्हें सड़क पर जगह नहीं मिली वे टीआई मॉल के सामने बने फुट ब्रिज पर जा खड़े हुए। इंतजार के दौरान डीजे पर रणबीर के हिट सॉन्ग बजे जिस पर फैंस जमकर झूमते रहे।

शोरूम के बाहर बने स्टेज से फैंस का अभिवादन कर रणबीर ने कहा कि हालांकि अभी सितंबर का महीना चल रहा है लेकिन मैं आप सभी को एडवांस में अभी से दीपावली और नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी लोग खुश रहे, स्वस्थ रहे एंड आई लव यू। इसके बाद उन्होंने शोरूम की ओपनिंग की। कुछ मिनट बाद रणबीर सीधे फैंस के बीच पहुंच गए। जहां कुछ फैंस ने उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ भी लिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ