Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बाणगंगा पुलिस एक्शन में:भागीरथपुरा और आसपास के एक दर्जन से ज्यादा नशेड़ियों, तस्करों को उठाया

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी के दूसरे ही दिन बाणगंगा पुलिस सक्रिय हो गई। नशाखोरी, गुंडागर्दी और लूटपाट के लिए ख्यात भागीरथपुरा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में दबिश दी। चंद घंटों में ही 4 गांजा तस्कर, 6 नशेड़ी और करीब 1 दर्जन से ज्यादा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर डाली।

अड्डों को चिह्नित कर टीमें भी तैनात कर दी : पुलिस ने अपने इलाके के हर अवैध अड्डे को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए टीमें भी तैनात कर दी। रविवार को टीआई लोकेश भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम वाल्मिकी नगर, गोविंद कॉलोनी और वृंदावन कॉलोनी में तैनात की। दूसरी टीम गोविंद नगर खारचा और विजयवर्गीय नगर, राम नगर में, तीसरी टीम अवंतिका नागर, सुंदर नगर, जगदीश नगर और सुगंधा नगर में तैनात की। वहीं तीन टीमें भागीरथपुरा में अलग-अलग स्थानों को बांटकर तैनात की हैं।

40 महिलाओं का समूह फिर से मंत्री के पास पहुंचा था

40 महिलाओं का एक समूह रविवार सुबह कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के घर पहुंचा। उन्हें बाणगंगा क्षेत्र में सक्रिय नशे के अड्डों की नामजद जानकारी दी। उपरोक्त कई शराब माफियाओं के नाम महिलाओं ने बताए हैं। उन्होंने पुलिस की मिलीभगत के बारे में भी मंत्री को बताया है।

हमारी कार्रवाई जारी है: टीआई

नशाखोरों को लेकर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। जनता ने जब-जब शिकायत की है तब एक्शन लिया है। यदि फिर भी कोई तस्कर सक्रिय है तो उन्हें नहीं छोड़ेंगे। - लोकेश भदौरिया, टीआई बाणगंगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ