कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने एमवाय अस्पताल परिसर में आम आवाजाही रोकने हेतु बेरिकेटिंग करने एवं जीर्णशीर्ण भवनों को हटाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने एमवाय अस्पताल परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण एवं बेरिकेटिंग किये जाने हेतु स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एमवाय अस्पताल परिसर में जीर्णशीर्ण भवनों की स्थिति का भी अवलोकन किया तथा उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में आम आवाजाही के मार्ग पर बेरिकेटिंग की जाये तथा जीर्णशीर्ण भवनों को हटाने की कार्यवाही की जाये। इस दौरान डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. अशोक यादव सहित पीडब्लूडी, पीआईयू के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ