Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिवाली बाद अब एमपीपीएससी के 3 बड़े इंटरव्यू:17 नवंबर को 109 पदों के लिए होने वाली है सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा

aमध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपी पीएससी के लिए नवंबर सबसे ज्यादा अहम और व्यस्त रहने वाला है। दिसंबर में भी कई एग्जाम, रिजल्ट और इंटरव्यू का बोझ रहेगा। सिर्फ नवंबर में ही एक सबसे अहम परीक्षा होगी। 3 बड़े इंटरव्यू होंगे और 3 बड़े रिजल्ट आएंगे।

दीपावली के बाद अब 4 नवंबर से इंटरव्यू का सिलसिला शुरू होगा। 4 और 5 को आयुष विभाग के व्याख्याता के विभिन्न पदों पर इंटरव्यू होंगे। 6 नवंबर को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के 6 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। वहीं लंबे इंतजार के बाद 11 नवंबर से राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू शुरू होंगे।

एक माह से ज्यादा समय तक इंटरव्यू चलने की संभावना है। 457 पदों के लिए 1551 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थियों को 5 नवंबर तक ऑनलाइन बताना होगा कि अपनी मेरिट के अनुसार वह किस विभाग के किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं।

इसके लिए बाकायदा हर विभाग के पद नाम और उनके कोड भी जारी किए गए हैं। एक बार ये बताने के बाद उसमें संशोधन या बदलाव नहीं होगा।

17 नवंबर को 20 सब्जेक्ट के 109 पदों के लिए सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा भी होगी। नवंबर में ही सहायक प्राध्यापक के 8 विषयों की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी होंगे। इसमें 734 पद हैं और अर्थशास्त्र सहित कई अहम सब्जेक्ट हैं। 2023 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी नवंबर में ही जारी होगा।

दिसंबर में इंटरव्यू, रिजल्ट के साथ कई बड़ी एग्जाम की अधिसूचना आएगी

जानकारों का कहना है कि दिसंबर भी बहुत अहम रहेगा, क्योंकि 2 बड़े इंटरव्यू और 3 अहम रिजल्ट के साथ ही राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना भी आएगी। दिसंबर में कॉमर्स सहित 8 विषयों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू होंगे। संभवतः इसकी तारीखें बहुत जल्द जारी होंगी।

यह दो माह या उससे भी ज्यादा समय तक चलेंगे। दिसंबर अंत में ही सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के 20 सब्जेक्ट के रिजल्ट जारी होंगे। इसी दौरान राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना आएगी। इसमें कुल कितने पद हैं, यह अहम होगा। इसके साथ वन सेवा परीक्षा की भी अधिसूचना जारी होगी। संभावना है कि अन्य अहम एग्जाम की भी अधिसूचना जारी हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ