इंदौर। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के तत्वावधान में आयोजित इंदौर नोडल अंतर-महाविद्यालयीन योग प्रतियोगिता में प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIEMR) ने महिला वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में आई.पी.एस. को विजेता घोषित किया गया, जबकि एस.जी.एस.आई.टी.एस. दोनों वर्गों में उपविजेता रहा।
इस अवसर पर पीआईइएमआर के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनोजकुमार देशपांडे, डॉ. दीप्ति चौहान, कैप्टन डॉ. मनीष जायसवाल, धीरज वर्मा, मनीष शर्मा, सिद्दीक़ी अंसारी, राबिन सिंह, अंशुल श्रीवास्तव, और अभिषेक चौरसिया ने विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग में कुल 15 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिससे यह प्रतियोगिता अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक एवं सफल रही।
0 टिप्पणियाँ