Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री वेंकटेश बालाजी को लगा छप्पन भोग:चावल रूपी पर्वत पर हुए गिरिराज जी के दर्शन, भजनों पर जमकर नाचे भक्त

श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड पर इस वर्ष भी भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया। चावल रूपी पर्वत पर गिरिराज जी के दर्शन भी इस दौरान हुए।

इस अवसर पर भोपू जी के भजन आओ आओ रे सांवरिया छप्पन भोग लगाओ रे सांवरिया, थाली भरकर लाई खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी, म्हारा बाल गोविंदा जी म्हारा घर रमवा आजो जी, छप्पन भोग लगाओ जी जैसे भजनों के साथ भगवान बालाजी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने भजन संध्या का देर रात तक लुफ्त उठाया और इस दौरान झूम कर नृत्य भी भक्तों के द्वारा किया गया। मंदिर परिसर में सुंदर रंगोली भी सजाई गई। इस अवसर पर राजा लड़ा, अशोक अग्रवाल, बलराम मंत्री, मोहित कश्यप, गिरीश कश्यप लाल साबू, विक्की साबू, पदमा सोनी आदि मौजूद थे।

भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को अर्पित किए छप्पन भोग
भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को अर्पित किए छप्पन भोग

मंदिर समिति के दिनेश अग्रवाल, मनोहर सोनी एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को नारियल के पानी के प्रयोग से बने हुए छप्पन पकवान का ही भोग लगाया गया था। जिसमें जलेबी, मालपुआ, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, लड्डू ,खीर ,खिरान मिक्चर , नमकीन चावल, सेव नमकीन दाल ,मक्खन बड़ा, दही बड़ा ,दही चावल,जलेबी, रबडी सहित कई पकवानों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर भगवान वेंकटेश बालाजी के समक्ष चावल के छोटे से गिरिराज पर्वत का भी निर्माण किया गया । भगवान की आरती के पश्चात दर्शन भक्तों के लिए खोले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ