Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एक साथ‘‘ धुलकोट में आयोजित हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर


5 हजार 650 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

इंदौरमहंगा इलाज और बड़े शहरों का रूख करने में जरूरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब यही सभी सुविधायें देने के उद्देश्य से सरकार आपके गांव में आकर निःशुल्क मेगा हेल्थ शिविर लगाकर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसी श्रृंखला में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल पर रविवार को इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के धुलकोट के शासकीय अस्पताल एवं शासकीय स्कूल परिसर में मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित हुआ। मेगा हेल्थ कैम्प का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि, यह स्वास्थ्य शिविर नागरिकों के लिए लाभप्रद है, जहां सभी स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों को एक साथ उपलब्ध कराई जा रही है।

150 से अधिक डॉक्टर्स ने दी अपनी सेवाएं

      मेगा हेल्थ कैम्प में शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवाअरविन्दो मेडिकल कॉलेजइन्डेक्स मेडिकल कॉलेज इन्दौर. शंकरा नेत्र अस्पताल इन्दौरइन्दौर कैंसर अस्पतालबॉम्बे अस्पताल इन्दौरअपोलो अस्पतालराज श्री अस्पताल इन्दौरशैल्वी अस्पताल इन्दौरएलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इन्दौर इसके अलावा जिला चिकित्सालय बुरहानपुर एवं आयुष मेडिकल कॉलेज बुरहानपुर के डॉक्टर्स ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर नागरिकों को लाभान्वित किया। विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ रहें उपलब्ध शिविर में सभी गंभीर बीमारियों का उपचारसभी प्रकार की सर्जरी का परामर्शकर्क रोग का उपचारहृदय रोगपेट रोगलीवरमूत्र संबंधी विकारहड्डीस्पाईन का इलाजमानसिक रोगजन्मजात विकृतिचर्मरोगसिरोसिस इत्यादि बीमारियों का उपचार किया गया। वहीं सिकल सेलयौन रोगएड्स इत्यादि रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार भी किया गया। शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किये गये। वृहद स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक उम्र के वृद्धजनों का प्राथमिकता से 24 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणडिप्टी डायरेक्टर इंदौर डॉ.शरद गुप्ताएसडीएम श्री भागीरथ वाखलासीईओ जनपद पंचायत श्री दुर्गेश भुमरकरतहसीलदार श्री उदयसिंह मंडलोईसीएमएचओ डॉ.राजेश सिसोदिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

      इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित कैम्प में 5 हजार 650 लोगों ने अपना पंजीयन कराया तथा आवश्यक उपचार लिया। शिविर में मरीजों के पंजीयनजनरल मेडिसिन एवं दवाई वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं गए थे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओंसिकलसेल एनीमियाकेंसर जांचदंत रोगनेत्र रोगचर्म रोगशिशु रोगअस्थि रोगमूत्र रोगह्दय रोग सहित अन्य सभी रोगों के सम्पूर्ण इलाज एवं जांच की व्यवस्था भी की गई थी। शिविर में करीबन 150 से अधिक डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी। वहीं 500 स्वास्थ्य स्टॉफ व 70 वॉलेंटियर्स तैनात रहे। जिला प्रशासन द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प में नागरिकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया। मेगा हेल्थ कैम्प में दिव्यांग पंजीयन 17गर्भवती महिला पंजीयन 517सामान्य महिला पंजीयन 1487शिशु पंजीयन 321सामान्य पुरूष पंजीयन 1211 इत्यादि पंजीयन किये गये। वहीं सिकल सेल परीक्षण 381रक्त परीक्षण 512सोनोग्राफी 147फिजियोथेरेपी 29 मरीजों की करायी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ