इंदौर, महंगा इलाज और बड़े शहरों का रूख करने में जरूरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब यही सभी सुविधायें देने के उद्देश्य से सरकार आपके गांव में आकर निःशुल्क मेगा हेल्थ शिविर लगाकर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसी श्रृंखला में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल पर रविवार को इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के धुलकोट के शासकीय अस्पताल एवं शासकीय स्कूल परिसर में मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित हुआ। मेगा हेल्थ कैम्प का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि, यह स्वास्थ्य शिविर नागरिकों के लिए लाभप्रद है, जहां सभी स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों को एक साथ उपलब्ध कराई जा रही है।
150 से अधिक डॉक्टर्स ने दी अपनी सेवाएं
मेगा हेल्थ कैम्प में शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा, अरविन्दो मेडिकल कॉलेज, इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज इन्दौर. शंकरा नेत्र अस्पताल इन्दौर, इन्दौर कैंसर अस्पताल, बॉम्बे अस्पताल इन्दौर, अपोलो अस्पताल, राज श्री अस्पताल इन्दौर, शैल्वी अस्पताल इन्दौर, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इन्दौर इसके अलावा जिला चिकित्सालय बुरहानपुर एवं आयुष मेडिकल कॉलेज बुरहानपुर के डॉक्टर्स ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर नागरिकों को लाभान्वित किया। विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ रहें उपलब्ध शिविर में सभी गंभीर बीमारियों का उपचार, सभी प्रकार की सर्जरी का परामर्श, कर्क रोग का उपचार, हृदय रोग, पेट रोग, लीवर, मूत्र संबंधी विकार, हड्डी, स्पाईन का इलाज, मानसिक रोग, जन्मजात विकृति, चर्मरोग, सिरोसिस इत्यादि बीमारियों का उपचार किया गया। वहीं सिकल सेल, यौन रोग, एड्स इत्यादि रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार भी किया गया। शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किये गये। वृहद स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक उम्र के वृद्धजनों का प्राथमिकता से 24 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, डिप्टी डायरेक्टर इंदौर डॉ.शरद गुप्ता, एसडीएम श्री भागीरथ वाखला, सीईओ जनपद पंचायत श्री दुर्गेश भुमरकर, तहसीलदार श्री उदयसिंह मंडलोई, सीएमएचओ डॉ.राजेश सिसोदिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित कैम्प में 5 हजार 650 लोगों ने अपना पंजीयन कराया तथा आवश्यक उपचार लिया। शिविर में मरीजों के पंजीयन, जनरल मेडिसिन एवं दवाई वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं गए थे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, सिकलसेल एनीमिया, केंसर जांच, दंत रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, मूत्र रोग, ह्दय रोग सहित अन्य सभी रोगों के सम्पूर्ण इलाज एवं जांच की व्यवस्था भी की गई थी। शिविर में करीबन 150 से अधिक डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी। वहीं 500 स्वास्थ्य स्टॉफ व 70 वॉलेंटियर्स तैनात रहे। जिला प्रशासन द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प में नागरिकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया। मेगा हेल्थ कैम्प में दिव्यांग पंजीयन 17, गर्भवती महिला पंजीयन 517, सामान्य महिला पंजीयन 1487, शिशु पंजीयन 321, सामान्य पुरूष पंजीयन 1211 इत्यादि पंजीयन किये गये। वहीं सिकल सेल परीक्षण 381, रक्त परीक्षण 512, सोनोग्राफी 147, फिजियोथेरेपी 29 मरीजों की करायी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ