15वीं वाहिनी विसबल इंदौर के तत्वाधान में वाहिनी तथा "सेंटर फॉर साइट" नेत्र अस्पताल द्वारा पुलिस अस्पताल 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर में पुलिस व आमजन के लिये निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश बागजाई का स्वागत श्री सूरज वर्मा (भा.पु. से.) सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर द्वारा किया गया। डॉ. अविनाश बागजाई द्वारा नवजात से लेकर वृद्धावस्था तक की उम्र के विभिन्न चरणों में होने वाले नेत्र रोग के कारण, निदान तथा सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदानकी गई। शिविर उपस्थित छात्र-छात्राओं व महिला पुरुषों के नेत्र संबंधी प्रश्नों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उपयोगी जानकारी दी गई। शिविर में सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल के श्री सूरज वर्मा (भा.पु.से) तथा चिकित्सक डॉ. सुनीता वर्मा द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को आवश्यक जानकारी देकर संबोधित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा आमजन शामिल हुए। आभार प्रदर्शन वाहिनी के एडज्युडेंट श्री विनोद कुमार बघेल द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ