20 करोड़ की लागत से तैयार राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउदे्दशीय खेल परिसर में अब खिलाड़ी पंजीयन करवाकर नियमित प्रैक्टिस कर सकते हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खेल स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ी समेत आम लोगों के लिए मासिक शुल्क तय कर दिया है। यहां फर्नीचर का कार्य पूर्ण होते ही महानंदानगर में स्थित खेल विभाग कार्यालय भी यहां शिफ्ट हो जाएगा।
11 करोड़ की लागत से खेल परिसर में मल्टीपर्पस हाल बनाया गया है। इसके अलावा 7 करोड़ का एथलेटिक्स ट्रैक्स लांग टेनिस व अन्य कार्य शामिल है। आगे फुटबाल का ग्रास ग्राउंड तैयार कराया जा रहा है। भविष्य में अन्य खेल गतिविधि के लिए भी 20 करोड़ के कार्य यहां संभावित है, जिनकी योजना तैयार की जाएगी।
खेल विभाग ने खिलाड़ियों के लिए क्राइटेरिया तय कर दिया है। इनमें 18 वर्ष तक की आयु के वे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता है उनसे केवल पंजीयन शुल्क ही लिया जाएगा शेष उनके लिए नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। पदक परिणाम के एक वर्ष तक के लिए लागू रहेगा।
आम लोगों के लिए यह रहेगा मासिक व त्रैमासिक शुल्क
बैडमिंटन का एक समय का मासिक शुल्क 1200 व दोनों समय का 1500 रुपए रहेगा। जबकि तीन माह का शुल्क 4 हजार रुपए तय किया है। एथलेटिक्स का मासिक 500 रुपए तथा त्रैमासिक 1300 रुपए, वेट लिफ्टिंग का 1100 मासिक व 3000 रुपए त्रैमासिक, फुटबाल का 500 रुपए मासिक, त्रैमासिक 1200 रुपए, शतरंज का 500 रुपए मासिक व 1200 रुपए त्रैमासिक रहेगा। टेबल टेनिस का 300 रुपए एक माह व 800 रुपए त्रैमासिक, मलखंब का 100 रुपए मासिक व 250 त्रैमासिक शुल्क तय किया है। नोट जैसा कि खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया।
खेल परिसर में प्रवेश प्रारंभ, पंजीयन कराएं नानाखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मासिक व त्रैमासिक शुल्क भी तय कर दिया है। खिलाड़ी व आम व्यक्ति यहां पंजीयन कराने के बाद नियमित प्रैक्टिस के लिए आ सकते है। ओपी हारोड़, जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
0 टिप्पणियाँ