Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता 2024 हेतु टीम का आगमन हुआ शुरू

इंदौर में राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता 20 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होगी। यह प्रतियोगिता 24 दिसम्बर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में 22 प्रदेशों के 1500 खिलाड़ी और ऑफिसर्स शामिल होंगे। खिलाड़ियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। आज अरुणाचल और केरल की टीम इंदौर पहुँची। इंदौर पहुंचने पर टीम के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया।

      राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता के संगठन सचिव और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर संभाग श्री अरविंद सिंह द्वारा बताया गया कि इंदौर में इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। खिलाड़ियों और टीम के अन्य सदस्यों के ठहरनेभोजन और परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई है। इंदौर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कराटे और शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। कराटे की प्रतियोगिता डेली कॉलेज और शूटिंग की प्रतियोगिता एमराल्ड स्कूल में आयोजित होगी। सहभागी राज्यों के दल आना आरंभ हो गए है। इसी क्रम में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश और केरल राज्य की टीमों के पहुंचने पर ढोलफूल-माला और तिलक के साथ भारतीय परंपरा अनुसार आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में आने वाली टीमों के अधिकारी और सहभागिता करने वाले खिलाड़ी इस स्वागत से अभिभूत हुए। स्वागतकर्ताओं में संगठन सचिव श्री अरविंद सिंहव्यायाम शिक्षक श्री घनश्याम करोलेआवास प्रभारी श्री दिनेश मनोरेपरिवहन प्रभारी श्री शिवनारायण कोगे और स्वागत समिति प्रभारी श्रीमती सुनयना शर्मा और शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर की बालिकाएं शामिल रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ