Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया रोजगार मेला

 

रोजगार मेले के माध्यम से 139 युवक-युवतियों को मिली नौकरी

इंदौर जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को एक छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला उद्योग केंद्र इंदौर के सामूहिक प्रयास से बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदा नगर इन्दौर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेले में कुल  19 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 139 युवक-युवतियों का साक्षात्कार  लेकर चयन किया गया।

      उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में  कुल 423 युवाओं का पंजीयन हुआ। जिसमें से कुल 139 (107 युवक और 32 युवतियों) का कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। कंपनियों द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिवमार्केटिंगटेलीकॉलरबैक ऑफिसट्रेनीरिसेप्शनिस्टवाहन चालकफिटरवेल्डरइलेक्ट्रीशियनऑपरेटर  आदि पदों के लिए चयन किया गया आदि पदों के लिए चयन किया गया। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक 45 आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी/मार्गदर्शन दिया जाकर स्वरोजगार स्थापित किये जाने एवं प्रकरण तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा शासन की अप्रे योजना अंतर्गत 15 आवेदकों का चयन कर कंपनी में भेजे गये। संभागीय आईटीआई के प्राचार्य श्री जी. एस. शाजापुरकर व जिला उद्योग केन्द्र की प्रबंधक श्रीमती आरती शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ