Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा ने कनाड़िया तहसील में पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली

इंदौर कलेक्टर श्री आशीष ‍सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा तहसील कनाडिया में उपस्थित होकर पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली गई। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे राजस्व अभियान 3.0 की बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कनाडिया, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कनाडिया एवं राजस्व निरीक्षक और पटवारी उपस्थित थे। राजस्व निरीक्षक कनाडिया श्रीकांत तिवारी के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं सीमांकन संबंधी शिकायतों पर रिपोर्ट समय पर नहीं देने के कारण उनके एक माह का वेतन राजसात करने का आदेश अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा दिया गया। राजस्व अभियान की बिंदुवार समीक्षा में आर.ओ.आर.लिंकिंग,फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा तरमीम से संबंधी कार्य को आगामी तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिन पटवारियों का कार्य 50 प्रतिशत से कम पाया गया उन्हें अपने कार्य सुधार हेतु चेतावनी दी गई।

       अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कनाडिया एवं तहसीलदार कनाडिया की प्रवाचक शाखाओं का निरीक्षण भी किया गया एवं प्रवाचक द्वारा पृथक-पृथक आदेश अमल पंजी एवं अभिलेख पंजी संधारित नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने आगामी 15 दिवस में उक्त कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर द्वारा कनाडिया के राजस्व न्यायालयों से होने वाले नामांतरणबंटवारे एवं अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों में अमल तत्परता से किए जाने के भी निर्देश दिए गए। राजस्व अभिलेखों का उचित रूप से संधारण नहीं किए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी प्रवाचक के 15 दिवस के वेतन का राजसात किये जाने के निर्देश दिए गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ