विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बद्रीनाथ जिले में शौर्य संचालन का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रचार प्रचार प्रमुख अन्नू गेहलोत ने बताया कि इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि सांप को दूध पिलाने से अमृत नहीं, जहर ही बनेगा। देश के बुद्धिजीवी नेताओं को अभी भी समझ में नहीं आ रहा है।
भार्गव ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि राम भगवान तीन दिन तक समुद्र से प्रार्थना करते रहे, बात नहीं बनी। इसके बाद राम भगवान ने जैसे ही धनुष तानते हुआ कहा कि समुद्र सुखा दूंगा, वैसे ही समुद्र प्रकट हुआ और बोला- माफ करें भगवान। इसी प्रकार हिंदू समाज का विराट स्वरूप दिखाने का समय आ गया है, इस देश को भी और सारी दुनिया को भी। समय आ गया है, आज हम चूके तो कल हमारी पीढ़ी हिंदू कहलाने योग्य नहीं बचेगी। आज का समय निकल गया तो कल का समय हमारा नहीं है। अपने-अपने मकान अपनी-अपनी दुकान अपनी पढ़ाई हिंदुत्व के लिए देश के लिए कमर कस लीजिए। जैसे ही आप कमर कसेंगे सारी दुनिया हिंदुत्व के झंडे के नीचे आ जाएगी। वे लोग प्रयास कर रहे हैं गजवा ए हिंद करेंगे। मैं कह रहा हूं पूरा हिंदू समाज एक हो गया तो पूरी दुनिया को भगवा हिंद कर दोगे।
शौर्य संचालन का मार्ग तीन पुलिया से चालू हुआ। पाटनीपुरा, मालवा मिल, विश्रांति चौराहा, सुभाष नगर चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा होते हुए तीन पुलिया पर समापन हुआ। मंच पर उपस्थित प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव. यस बच्चनी, प्रवीण दरेकर, अंकित मोर उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ