इंदौर प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शत प्रतिशत पात्रता धारियों के चिन्हांकन, योजना संबंधित आवेदन लेकर तय समय सीमा में उनके निराकरण की कार्रवाई की जाए। जिलों में ग्राम पंचायतों में दूरस्थ क्षेत्र में स्थित फलियों में संपर्क दल को भेजकर पात्रता धारियों के चिन्हांकन और आवेदन संबंधित कार्यवाही की जाए। यह निर्देश संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज संभाग के समस्त जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिये। उन्होंने जिलेवार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर के आयोजन, प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में जिला अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम नियमित रूप से निरीक्षण करें।
बैठक में इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा, धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, खंडवा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, कलेक्टर अलीराजपुर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, कलेक्टर बुरहानपुर श्रीमती भव्या मित्तल, झाबुआ प्रभारी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह, उपायुक्त श्रीमती सपना लोवंशी सहित सभी जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान, राजस्व अभियान, सुशासन सप्ताह के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन के तहत पेंडिंग प्रकरणों के निराकरण संबंधित निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत ऐसे आवेदन जो निरस्त अथवा लंबित है ऐसे समस्त आवेदनों की ब्लॉक, अनुभाग एवं जिला स्तर पर समीक्षा की जाए। अभियान के तहत नवाचारी गतिविधियां की जाए। मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्रताधारी अभियान अंतर्गत लगने वाले शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने समाधान ऑनलाइन के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा करते आवश्यक निर्देश दिए।
*राजस्व अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा*
संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में राजस्व अभियान की भी जिलेवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अभियान अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा बटांकन, खसरा लिकिंग, फार्मर रजिस्टी सहित अन्य राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
*जीवन मिशन के कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा करें*
संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि समस्त जिलों में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाना है। प्रत्येक जिले में योजनावार कार्यों की प्रगति की प्रति सप्ताह समीक्षा करें। उन्होंने रोड रेस्टोरेशन कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। योजना के हैंड ओवर की कार्रवाई समय सीमा में सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ