Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MPPSC की राज्य पात्रता परीक्षा:1 लाख 21 हजार प्रतिभागी हुए शामिल, इंदौर में 27 हजार ने दिया एग्जाम

 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चली। यह परीक्षा एक सत्र में 12 संभागीय और जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन और रतलाम के परीक्षा केंद्रों पर हुई है। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी।

इंदौर जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण काम के लिए सेन.नि.आई.एफ.एस पी.सी. दुबे, से.नि.आईएएस आशुतोष अवस्थी, से.नि उच्च न्यायाधीश राजेंद्र महाराज को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। आयोग ने सुरक्षा और सर्तकता अधिकारी के रूप में उप पुलिस अधीक्षक प्रिया सिंह को नियुक्त किया गया था।

2 शहरों में 323 सेंटर

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंचभाई ने बताया कि इंदौर में एग्जाम के लिए 70 सेंटर बनाए गए, जहां 27 हजार अभ्यर्थी शामिल हो हुए। वहीं पूरे एमपी की बात करें तो 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थी ने एग्जाम दिया। 12 शहरों में एग्जाम के लिए 323 सेंटर बनाए गए।

अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और आइडेंटिटी कार्ड चेक कर परीक्षा हॉल में प्रवेश दी गई।
अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और आइडेंटिटी कार्ड चेक कर परीक्षा हॉल में प्रवेश दी गई।

दिव्यांग को मिलेगा एक घंटा ज्यादा

आर पंचभाई ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थी अगर सह लेखक का उपयोग करेंगे तो उन्हें एग्जाम में एक घंटा ज्यादा मिलेगा। यानी ऐसे दिव्यांग की एग्जाम 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ