Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीतामऊ में 30 जनवरी से होगा तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन

 

मंदसौर ज़िले के सीतामऊ में 30 जनवरी से तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी विधिवत शुरुवात लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से शुभंकर मटरू मगरमच्छ का अनावरण कर की गई। 500 आकाशदीपों को आकाश में उड़ाये गएजिससे सेवाकुंज परिसर जगमगा उठा। अपनी साहित्यिक विरासत को लेकर प्रसिद्ध छोटी काशी नगरी सीतामऊ अपनी वैभवशाली संस्कृति का गान करेगी। साहित्यकला एवं दर्शन क्षेत्र से जुड़ी देश की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में मुख्य आयोजन 30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को सीतामऊ में होगाजिसमें विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत देश की प्रमुख हस्तिया इसमें शामिल होंगी। आयोजन को यादगार बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग दिन कई विधाओं से जुड़े रुचिकर कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिति  गर्गसुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंगस्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।

            सीतामऊ साहित्य सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को पुनः एक बार सीतामऊ की ऐतिहासिकभौगोलिकसांस्कृतिक समृद्धता का परिचय करवाया जाएगा। आम तौर पर बड़े शहरों में आयोजित होने वाले इस तरह के कार्यक्रम को पहली बार जिले के सीतामऊ नगर में किया जा रहा हैंजिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ऐतिहासिक क्षेत्र में हस्तलिखित जानकारियांताम्रपत्र जैसी बहुमूल्य ऐतिहासिक विरासत सीतामऊ क्षेत्र में उपलब्ध हैं। इसका अध्ययन एवं रिसर्च करने देशभर के विद्यार्थी यहां आते हैं ऐसी कई ऐतिहासिकभौगोलिक एवं सांस्कृतिक विशेषताएं सीतामऊ क्षेत्र में मौजूद हैं जिनका उल्लेख इस साहित्य महोत्सव में किया जाएगा। सीतामऊ नगर को इस आयोजन के दौरान आकर्षक रूप से साज-सज्जा की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ