इंदौर जिले में बीते वर्ष एक लाख 69 हजार 609 हितग्राहियों को 7123.58 लाख रुपये की पेंशन उपलब्ध कराई गई। इंदौर जिले में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इंदौर के संयुक्त संचालक द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत बीते वर्ष की उपलब्धियों, भौतिक वित्तीय प्रगति के विषय में बताया गया है कि गत वर्ष 2024 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से 27 हजार 760 हितग्राहियों को 600 रुपये प्रतिमाह के हिसाब कुल 1165.92 लाख रुपये दिये गये। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 13 हजार 295 हितग्राहियों को 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 558.39 लाख रुपये प्रदत्त किये गये। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना में 1205 हितग्राहियों को 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से रूपये 50.61 लाख रुपये प्रदत्त किये गये। कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 4244 हितग्राहियों को 600 रुपये के हिसाब से 178.248 लाख रुपये दिये गये। मंदबुद्धि/बहुविकलांग आर्थिक सहायता में 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 2881 हितग्राहियों को रूपये 121.002 लाख रुपये प्रदत्त किये गये।
समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना में 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 39 हजार 734 हितग्राहियों को 1668.828 लाख रुपये दिये गये। सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना में 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 648 हितग्राहियों को 27.216 लाख रुपये दिये गये। सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजना में 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 10 हजार 580 हितग्राहियों को 444.36 लाख रुपये प्रदत्त किये गये। सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना में 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 2133 हितग्राहियों को 89.586 लाख रुपये दिये गये।
सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना में 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 66 हजार 855 हितग्राहियों को 2807.91 लाख रुपये दिये गये। मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में 600 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 274 हितग्राहियों को 11.508 लाख रुपये दिये गये। कुल पेंशनर्स हितग्राही एक लाख 69 हजार 609 थे, जिन्हें 7123.58 लाख रुपये प्रदत्त किये गये।
इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 20 हजार रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 225 हितग्रहियों को 45 लाख रुपये दिये गये। मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह योजना में एक लाख रुपये एवं दो लाख रुपये के हिसाब से 10 हितग्राहियों को 16 लाख रुपये प्रदत्त किये गए। मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना में दो लाख रूपये के हिसाब से पाँच हितग्राहियों को 10 लाख रुपये दिये गये। कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण योजना में तीन वर्ष में एक बार में 89 हितग्राहियों को 28 लाख रुपये दिये गये।
0 टिप्पणियाँ