Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर संभाग के 8 जिलों के महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त

 

कार्यालय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा संभाग इंदौर द्वारा गत वर्ष में अपनी वार्षिक उपलब्धियों के संबंध में बताया गया है कि इंदौर संभाग के 8 जिलों के 8 महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त हुआ है। उक्त आठों महाविद्यालयों में कैंपस का समग्र विकास किया गया है, जिसमें आधुनिक बुनियादी ढांचे एवं नई प्रयोगशालाओं का निर्माण भी शामिल है।

                अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा द्वारा बताया गया है कि वर्ष 2023-2024 में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संभाग के युवाओं को उच्च शिक्षा के समुचित अवसर प्रदान करने के लिए संभाग में 10 नवीन शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए गए हैं। इससे इंदौर संभाग में शासकीय महाविद्यालयों का विस्तार ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर तक हो गया है। इंदौर के शहरी युवाओं की उच्च शिक्षा में संख्या भी बढ़ी है जिससे कम्पेल, बेटमा, खजराना, नंदानगर तथा खंडवा, खरगोन जिले में भी शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ हुए हैं। धार जिले में भी नवीन विधि महाविद्यालय शुरू हुआ है।

      पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में एक लाख 1 हजार 758 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार राज्य शासन की आवास छात्रवृत्ति योजना में 99 हजार 554 हितग्राहियों को लाभान्वित हुए, गांव की बेटी योजना में 14 हजार 613 हितग्राही, प्रतिभा किरण योजना में 937 हितग्राही, शोध छात्रवृत्ति योजना में 25 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

*भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ स्थापित*

      उच्च शिक्षा विभाग अतिरिक्त संचालक द्वारा गत वर्ष की अन्य उपलब्धियां के विषय में बताया गया है कि संभाग के शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। विद्यार्थी पुस्तक विक्रय केंद्र की भी स्थापना की गई है। ए.आई. एवं फिनटेक विथ ए.आई. सर्टिफिकेट कोर्सेस भी प्रारंभ किए गए हैं। नवीन स्वरोजगार मुखी स्नातक पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए गए हैं। संभाग के दो स्वशासी महाविद्यालयों में वर्ष 2023- 2024 में स्नातक पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए गए हैं। 25 विषयों के पाठ्यक्रम में पारंपरिक ज्ञान कला कौशल एवं मूल्यों को जोड़ने पर चर्चा कर सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्यों तथा कार्यालयीन सहयोगी हेतु कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यावन तथा विद्यार्थियों के लिए बस सेवा भी प्रारंभ की गई है।

      इंदौर संभाग में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए नवाचार एवं अच्छे कार्यों के लिए अवार्ड व पुरस्कार भी मिले हैं। साथ ही, महाविद्यालयों से विद्यार्थी अग्निवीर भर्ती में भी चयनित हुए हैं। अगले पांच वर्षों की प्रस्तावित योजनाओं पर क्रियान्वयन के प्रयास किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ