Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा का मानवीय दृष्टिकोण

आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रति सप्ताह निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। आज सम्पन्न हुयी जनसुनवाई के दौरान जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि एक शारीरिक रूप से असहाय महिला श्रीमती मोहिनी पाटिल अपनी शिकायत लेकर आई है, तो वे तुरंत अपने कक्ष से बाहर निकले और महिला की बात को ध्यानपूर्वक सुना तथा तुरंत मौके पर ही उसकी समस्या का समाधान किया। शासन की जन कल्याणकारी योजना अंतर्गत राशन कार्ड, राशन एवं पेंशन आदि योजना का लाभ दिलाने के साथ ही उपायुक्त श्री केशव सागर को निर्देश दिए कि महिला एवं सामाजिक न्याय विभाग से समन्वय कर महिला को आवागमन के लिए बैटरी वाला वाहन या स्कूटी वाहन उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कार्यवाही करें।

      आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा महिला का कॉन्टेक्ट नंबर लिया गया और अपना मोबाइल नंबर दे कर कहा कि अब आपको नगर निगम आने की जरूरत नहींआपको घर बैठे सभी शासकीय योजना जिसकी आपको पात्रता आती हैउनका लाभ मिलेगाआप को कोई भी परेशानी हो तो सीधे मुझे बताएं। इसके साथ ही उपायुक्त श्री केशव सागर को निर्देश दिए कि उक्त महिला को पात्रता अनुसार शासकीय योजना के लाभ दिलवाएं। इसके अतिरिक्त आयुक्त श्री वर्मा ने महिला को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए ऑटो रिक्शा की व्यवस्था भी कराई।

      विदित हो कि इसके पूर्व भी आयुक्त श्री शिवम वर्मा एक महिला की शिकायत पर उनके साथ ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में  पहुंचे और समस्या का निराकरण किया। महिला शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी पर उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ