उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ हर रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. मंगलवार को पहला अमृत स्नान था, जिसमें साधु-संतों के साथ तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. 13 अखाड़ों के अलग-अलग साधु-संतों ने डुबकी लगाई. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है, जो 26 फरवरी को खत्म होगा. इस दौरान कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं.
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़. कड़ाके की ठंड पर लोगों की आस्था पड़ रही है भारी. सुबह से लाखों श्रद्धालु संगम के तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति का स्नान 14 जनवरी को सकुशल संपन्न हुआ है. मकर संक्रांति के पद पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. जबकि पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर एक करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी. अब तक संगम में 5 करोड़ 15 लाख से ज्यादा लोग आस्था के डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा देशी विदेशी श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.
महाकुंभ आने वालों के लिए योगी सरकार की बड़ी तैयारी
महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने रेलवे, सड़क और हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर खास तैयारी की है. हवाई सेवा की अगर बात करें तो प्रयागराज एयरपोर्ट पर जहां एक नया टर्मिनल बनाया गया है. वहीं महाकुंभ से पहले फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ाकर लगभग दो गुनी कर दी गई है. इस बार महाकुंभ में बड़ी संख्या में देश और विदेश से वीवीआईपी मेहमानों के प्राइवेट जेट से आने की सूचना है. मौनी अमावस्या के स्नान पर्व से लेकर बसंत पंचमी के बीच कई मेहमान प्राइवेट जेट से प्रयागराज महाकुंभ आएंगे. हालांकि प्राइवेट जेट कब-कब आएंगे. इसका खुलासा फिलहाल अभी तक सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है.
0 टिप्पणियाँ