2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम बजट पर राजनीति गरमाई हुई है. AAP ने इस बजट को निराशाजनक बताया, जबकि बीजेपी ने इसे संतुलित कहा. बजट में दिल्ली को 1,348 करोड़ रुपये मिले. पिछले साल के मुकाबले इसमें 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.
दिल्ली चुनाव से ठीक पहले सामने आए आम बजट को लेकर राजधानी की राजनीति भी गरम हो गई है. आम बजट के बाद टैक्स स्लैब का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. माना जा रहा है कि यह दिल्ली चुनाव के दौरान मोदी सरकार का मास्टर-स्ट्रोक साबित हो सकता है. पिछले एक दिन में हम टैक्स का गणित तो निकाल ही चुके होगे, चलिए अब समझते हैं कि इस बजट में दिल्ली वालों को क्या मिला. दरअसल, पिछले साल के मुकाबले इस साल दिल्ली सरकार को मिलने वाले बजट में 100 करोड़ रुपये बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी भले ही इस बजट को निराशाजनक बता रही हो लेकिन दिल्ली बीजेपी का कहना है कि यह बजट संतुलित है.
वित्ता वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार से दिल्ली को 1,348 करोड़ रुपये मिले है, जो पिछले बजट के मुकाबले करीब 100 करोड़ रुपये ज्यादा हैं. दी जा रही कुल 1,348 करोड़ रुपये की रकम में से 968.01 करोड़ रेवेन्यू के रूप में दिल्ली को केंद्र से मिलेगा. जबकि 380 करोड़ रुपये की राशि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए लोन और एडवांस के रूप दिल्ली को दिए जाएंगे. पिछले साल इस मद में केंद्र से दिल्ली सरकार को 280 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसके अलावा दो करोड़ रुपये सिख दंगा पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार दिल्ली को देगी.
टैक्स में छूट से दिल्ली वालों को होगा फायदा
आम आदमी पार्टी लंबे वक्त से यह कहती रही है कि दिल्ली के टैक्स पेयर्स इनकम-टैक्स के रूप में जितना पैसा केंद्र सरकार को देते हैं. उसके मुकाबले वापस उन्हें चवन्नी अठन्नी ही मिलती है. हालांकि इनकम टैक्स स्लैब में एक लाख रुपये महीना कमाने वालों को टैक्स से छूट मिलने के बाद दिल्ली वालों की मौज भी हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश की राजधानी में 37 लाख ऐसे लोग हैं जो इनकम-टैक्स भरते हैं. दिल्ली चुनाव में इसका कितना असर पड़ेगा, यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन आगामी चुनावों से पहले यह राजनीति का बड़ा मुद्दा जरूर बन गया है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, जिसके बाद 8 फरवरी को चुनावों के नतीजे आएंगे.
AAP-BJP ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में बजट को धोखा करार दिया गया. कहा गया कि जीएसटी और होम लोन में कोई राहत नहीं दी गई है. उधर, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा मुट्ठी भर अरबपति उद्योगपतियों के ऋण माफ करने में खर्च किया जाता है. उधर, दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बजट को मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत करार देते हुए कहा कि 12 लाख तक टैक्स में छूट मिलने से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी.
0 टिप्पणियाँ