Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जात‍ि जनगणना का ढोल पीटने वाले राहुल गांधी को PM मोदी 'फैमिली' पर सुना गए, इशारों में अख‍िलेश यादव को भी लपेटा

ओबीसी-एससी एसटी और जात‍ि जनगणना की बात करने वाले राहुल गांधी को पीएम मोदी ने उनके ही परिवार की कथा सुनाकर चुप करा दिया. इतना ही नहीं, इशारोंं इशारों में अख‍िलेश यादव को भी उन्‍होंने लपेट ल‍िया.

लोकसभा में राष्‍ट्रपत‍ि के अभ‍िभाषण प्रस्‍ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के हर हमले का जवाब द‍िया. बार-बार जात‍ि जनगणना की बात करने वाले, ओबीसी-दल‍ितों को ज्‍यादा प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व देने की मांग करने वाले राहुल गांधी को पीएम मोदी ने उन्‍हीं के अस्‍त्र से घेर ल‍िया. पीएम मोदी ने ‘फैमिली’ का जिक्र करते हुए पूछ डाला क‍ि क्‍या एक ही समय में संसद में एससी वर्ग के एक ही पर‍िवार के तीन सांसद कभी हुए हैं क्‍या? उनका इशारा गांधी पर‍िवार की ओर था. क्‍योंक‍ि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्र‍ियंका गांधी तीनों ही एक ही पर‍िवार से हैं और तीनों अभी संसद के सदस्‍य हैं.

पीएम मोदी ने अनुसूच‍ित जात‍ि का जिक्र करते हुए पूछा, कोई बताए एसटी समुदाय के एक ही समय में एक ही पर‍िवार के तीन सांसद कभी हुए हैं क्‍या? कुछ लोगों की बातों और व्‍यवहार में क‍ितना फर्क होता है, इसी से पता चल जाता है. अपनी नीत‍ियों को हथ‍ियार बनाकर कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, जाति की बातें करना कुछ लोगों का फैशन बन गया है. पिछले 30 साल से सदन में आने वाले OBC समाज के सांसद, दलों के भेदभाव से ऊपर उठकर, एक होकर मांग कर रहे थे कि OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. जिन लोगों को आज जातिवाद में मलाई दिखती है, उन लोगों को उस समय OBC की याद नहीं आई. हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया.

पीएम मोदी ने क्‍यों क‍िया हमला
पीएम मोदी का ये हमला राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था क‍ि ‘बीजेपी के पास सबसे ज्‍यादा ओबीसी और दल‍ित सांसद हैं, लेकिन वे खामोश हैं. क्‍योंक‍ि उन्‍हें खुलकर बोलने नहीं द‍िया जाता. उन्‍हें उचित प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व नहीं द‍िया जाता. हम जात‍ि जनगणना कराकर रहेंगे और ओबीसी-दल‍ितों को उनका उच‍ित प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व द‍िलाकर मानेंगे.’ जब राहुल गांधी ये हमला कर रहे थे, तब पीएम मोदी संसद में मौजूद थे. आज उन्‍होंने इसी पर पलटवार क‍िया.

अख‍िलेश यादव भी थे निशाना?
जब पीएम मोदी यह सवाल पूछ रहे थे तब अख‍िलेश यादव के साथ उनकी पत्‍नी डिंपल यादव भी सदन में मौजूद थीं. पीएम मोदी का इशारा उनकी ओर भी था, क्‍योंक‍ि यादव पर‍िवार के कई सदस्‍य संसद के दोनों सदनों में मौजूद हैं. इसल‍िए जब पीएम मोदी बोल रहे थे, तब अख‍िलेश यादव थोड़े टेंशन में नजर आए. पीएम मोदी ने कहा, हर सेक्‍टर में एससी, एसटी और ओबीसी को ज्‍यादा से ज्‍यादा मौका मिला, उस द‍िशा में हमने बहुत मजबूती के साथ काम क‍िया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ