Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश में 15 IPS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिला कहां का जिम्मा?

मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. जयदीप प्रसाद को SCRB भेजा गया है, तो वहीं राकेश गुप्ता खेल एवं युवा कल्याण संचालक बने हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है.गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी राकेश गुप्ता को खेल एवं युवा कल्याण, मध्य प्रदेश के संचालक के की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त संगठन भोपाल के प्रमुख बनाए गए जयदीप प्रसाद को वहां से वापस बुला लिया गया है. मालूम हो कि जयदीप ने ही भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी.

आईपीएस अधिकारी आदर्श कटियार को पुलिस महानिदेशक प्रशासन के रूप में भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. तो वहीं आईपीएस सोनाली मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन एवं भर्ती) की जिम्मेदारी मिली है. संचालक खेल एवं कल्याण मध्य प्रदेश रवि कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल, पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है.

1992 बैच के आदर्श कटियार को पीएचक्यू में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाया है।
1993 बैच की सोनाली मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती के साथ ही पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभार मिला है
1993 बैच के रवि कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मुख्यालयभोपालबनाया गया है
1993 बैच के संजीव शमी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को दूरसंचार पुलिस मुख्यालय पर भेज दिया गया है
1994 बैच के आशुतोष राय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक बनाया गया है
1994 बैच के राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है
1995 बैच के साईं मनोहर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता, इंटेलिजेंस बनाए गए हैं. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास रहेगा

ADG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को हटाया गया

ADG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को हटा दिया गया है
जयदीप प्रसाद को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) भेजा गया

ADG इंटेलिजेंस योगेश देशमुख अब ADG लोकायुक्त बनाए गए
1995 बैच के IPS ए साई मनोहर ADG इंटेलिजेंस बनाए गए
साई मनोहर के पास ADG सायबर का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा

CM के OSD राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण बनाया गया
1999 बैच के IPS अधिकारी हैं राकेश गुप्ता
राकेश गुप्ता इंदौर पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं

रीवा के DIG साकेत प्रकाश पांडेय को भी हटाया गया
रीवा DIG साकेत प्रकाश पांडे को पुलिस मुख्यालय भेजा गया

2004 बैच के IPS गौरव राजपूत को रीवा का IG बनाया गया
अभी गृह विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ थे गौरव राजपूत
कृष्णावेणी देसावतु को गृह विभाग में सचिव बनाया गया
2007 बैच की IPS अधिकारी हैं कृष्णावेणी देसावतु
2010 बैच के राजेश सिंह रीवा के DIG बनाए गए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ