Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएम मोदी के सपनों की तरह..., सीएम डॉ मोहन यादव का दावा, तेजी हो रहा विकास

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्गदर्शन में विकास कार्य चल रहे हैं. बीते सवा साल के अपने कार्यकाल पर संतोष जताते हुए उन्‍होंने कहा कि पीएम आवास योजना में गरीबों को उनके अपने घर मिले हैं. पीएम आवास योजना के साथ ही फ्री अनाज और उज्‍जवला योजना में फ्री गैस कनेक्‍शन दिया गया है. प्रदेश में कई योजनाओं से घर-घर में लोगों को लाभ दिया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है डायमंड स्टेट्स समिट में सवालों का जवाब दे रहे थे.

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. अब कांग्रेस का विसर्जन जनता कर रही है. उनके नेता राहुल गांधी कभी मेरिट में आए ही नहीं. ये लोग हाथ का कटा पंजा अपना चुनाव चिन्‍ह लेकर आए. इससे पहले कांग्रेस का चुनाव चिन्‍ह गाय बछड़ा था, लेकिन जब इंदिरा गांधी आईं तो वह  हाथ का कटा पंजा लेकर आ गईं. ये सब कटा-खंडित हम लोग अच्‍छा नहीं मानते. हिंदू परंपरा में तो अगर भगवान की मूर्ति भी खंडित हो जाए तो उसका विसर्जन कर देते हैं. इसी कारण जनता अब कांग्रेस का विसर्जन कर रही है.

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के चुनाव चिन्‍ह पर हमें गर्व है. एक समय यह दीपक था, दीपक यानी सबको प्रकाश देने वाला. इसके बाद दूसरा चुनाव चिन्‍ह हलधर था, हल यानी हम सबको अन्‍न देने वाला. इसके बाद जब भाजपा बनी तो कमल का फूल ले आए. उन्‍होंने कहा कि यह बात कांग्रेस से पूछना चाहिए कि उसे गाय बछड़े से क्‍यों नफरत है? कांग्रेस नेता और गांधी परिवार ना तो अयोध्‍या में राम मंदिर में दर्शन करने गए और ना ही ये लोग महाकुंभ पहुंचे. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता नेहरु जी ने तो लेटर लिखकर सोमनाथ मंदिर बनाने का विरोध किया था जबकि कांग्रेस नेता राजेन्‍द्र प्रसाद जी ने इसका समर्थन किया था.

डायमंड स्टेट्स समिट उन राज्यों की सराहना का एक महत्वपूर्ण मंच है, जिन्होंने अपनी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस आयोजन के माध्यम से राज्यों के सर्वोत्तम प्रयासों को साझा करने और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है डायमंड स्टेट्स समिट हमारे देश के अलग-अलग राज्यों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने और उनकी सफलता की कहानियों को सबके सामने लाने के लिए है. यह एक कोशिश है कि राज्यों की मेहनत और समर्पण को सम्मान दें और उन्हें देश के साथ साझा करें. ये समिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे राज्यों की भूमिका को सैल्यूट करने का एक मौका है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ