इंदौर में रंगपंचमी पर बजरबट्टू सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय साधु के गेटअप में नजर आए. उन्होंने पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का रूप अपनाया था. मंत्री जी को देखकर हर बार की तरह इस बार भी लोग हैरान ही रह गए.
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी के एक बड़े नेता और प्रदेश के मंत्री साधु के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. अगर आप फोटो को देखेंगे तो मंत्री को पहचानना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल ये मंत्री कोई और नहीं बल्कि कैलाश विजयवर्गीय हैं. दरअसल, शहर में रंगपंचमी पर मंगलवार को बजरबट्टू सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा की तरह अलग गेटअप में शामिल हुए. मंत्री विजयवर्गीय ने इस बार हाल ही हुए प्रयागराज महाकुंभ की संस्कृति और एकता को दर्शाते हुए पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का रूप अपनाया. इसके बाद निकाली गई फाग यात्रा में खास रथ पर राधा कृष्ण रास नृत्य, रासलीला करते शामिल हुए.
बजरबट्टू महोत्सव से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है. यहां रंगपंचमी उत्साह के साथ मनाई जाती है. मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंगपंचमी उत्सव मनाया जाता होगा. पूरा शहर मानो सड़कों पर उतर आता है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. कोई किसी को पहचानता तक नहीं, फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह इस शहर की खूबसूरती है कि यहां के लोग इसे दिल से प्यार करते हैं. इंदौर के लोग अपनी सनातनी परंपरा को निभाएं. अपने बच्चों को आध्यात्मिक अपने धर्म ग्रंथ और अपनी संस्कृति के बारे में बताएं ताकि वह अपने हिंदुस्तान से और हमारे रामकृष्ण की कहानियों से अवगत हो, ना कि हैरी पॉटर जैसी काल्पनिक की दुनिया में जिए. इसलिए आज सनातन का झंडा लेकर हम निकल रहे हैं और यह बजर बट्टू सम्मेलन इंदौर की जनता को समर्पित है.
कैलाश विजयवर्गीय हर साल बजरबट्टू उत्सव के दौरान अलग-अलग कॉस्टूम में नजर आते हैं. लोगों की हाई डिमांड पर मंत्री विजयवर्गीय हर बार अलग-अलग तहर के गेटअप लेगें हैं. उन्होंने बताया कि मेकअप करने में कई घंटे लगते हैं. फिर लोगों को पहचान करनी होती है कि इस बार उन्होंने कौन सा गेटअप लिया है. फिर गेटअप का अंदाजा लगा लेने वालों को इनाम दिया जाता है.
0 टिप्पणियाँ